Wednesday, 27 November 2019

Public Administration Consultancy Project at IIM Indore for Foreign Diplomats and Governors

Invitation from IIM-Indore (in Association with Ministry of External Affairs, Govt.of India)
for Public Administration Consultancy  to International  Diplomates and Governors visiting IIM Indore in the First Week of Jan.2020. Dr. Punit K Dwivedi, Group Director, Modern Group Of Institutions and Brand Ambassador-Swachh Indore will interact with the above mentioned foreign delegation in the first week of Jan.2020.

भारतीय प्रबंध संस्थान, इंदौर (भा०प्र०सं०) और विदेश मामले मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न देशों से आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक (डिप्लोमेट्स) एवं गवर्नर्स को इंदौर के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, स्वच्छता, BRTS एवं सिटी प्लानिंग से सम्बंधित विषयों पर मार्गदर्शन करने हित मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूसन्श के समूह निदेशक एवं इंदौर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डॉ० पुनीत कुमार द्विवेदी को आमंत्रित किया गया है। ज्ञातव्य है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में डॉ० द्विवेदी उक्त डेलीगेशन से रूबरू होंगे।




Friday, 22 November 2019

CSIR-HRDC की कार्यशाला में वक्ता के रूप में सहभागिता

Delivered  expert lecture at CSIR-HRDC Ghaziabad, India under Ministry of Science & Technology, Govt. of India. 


देश के 25 महान महिला वैज्ञानिकों एवं प्रौद्योगिकीविदों को संबोधित किया डॉ. पुनीत द्विवेदी ने।


DST-विज्ञान एवं तकनीकि मंत्रालय, भारत सरकार कर रहा है आयोजन।


ग़ाज़ियाबाद के CSIR-HRDC में दिनांक २२ नवंबर को आयोजित है व्याख्यान। 


Group Director Modern Group of Institutions Dr.Punit Kumar Dwivedi invited to deliver Expert Lecture on ‘Socio-Economic Impact Assessment of Research & Development Outcomes’ for Women Scientists/Technologists at CSIR-HRDC, Ghaziabad under Ministry of Science and Technology, Govt. Of India. Dr. Punit K Dwivedi will address to women Scientist and Technologist from different IITs, IIS’s ICAR, NIT’s and other National Importance Institutions under Ministry of Sciences and Technology, Govt. Of India. 

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सी.एस.आई.आर) मानव संसाधन विकास केंद्र, विज्ञान एवं तकनीकि मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में- ज्ञातव्य है कि डॉ. द्विवेदी देश के सभी महत्त्वपूर्ण तकनीकि संस्थानों जैसे आई.आई.टी, एन.आई.टी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, आई.सी.ए.आर आदि संस्थानों से भाग ले रहे वैज्ञानिकों एवं प्रौद्योगिकी विदों को संबोधित किया।

#GuestSpeaker #PunitKumarDwivedi #GroupDirector #ModernGroupOfInstitutions #CSIR #HRDC #Science #