तीन दिन का कार्य १८ घंटे में किया- इंदौर नगर को समर्पित #UrjaaPod - सेनेटाइजिंग शॉवर 🚿 टनल #Covid19
स्टार्टअप EV-Urjaa और Sanyog Tiwari & टीम पर गर्व है....
जहॉ एक तरफ़ विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित संघर्ष कर रहा वहीं दूसरी और इन्नोवेटर्स समस्या के समाधान हित नित नये जतन सीख रहे हैं और सुझाव दे रहे हैं और कुछ नया बना भी रहे है। दिनांक ०१ अप्रैल २०२० को दोपहर ११ बजे इंदौर ज़िला प्रशासन के आह्वान पर मेरे समन्वयन में ५० वॉलिंटियर्स के साथ ५००० लोगों के ट्रैवेल और कांटैक्ट हिस्ट्री पर काम करते-करते मेरे स्टूडेंट संयोग तिवारी, सी.ई.ओ-ई.वी ऊर्जा ने यह विचार सुझाया कि क्यों ना हम (इंदौर प्रशासन) भी बढ़ते कोविद19 के संक्रमण को दूर करने के लिये सेनेटाइजिंग शॉवर 🚿 टनल बनाकर जगह-जगह स्थापित किया जाए। इंदौर ज़िला प्रशासन के विशेष अधिकारी श्री रोहन सक्सेना जी एवं श्री श्रृंगार श्रीवास्तव जी मैं ( Dr.Punit Kumar Dwivedi) एवं संयोग तिवारी इस चर्चा में सम्मिलित थे। संयोग तिवारी बड़े ही प्रामाणिक एवं तथ्यात्मक रुप से अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट को वर्बली प्रेजेंट कर रहे थे। एक अनूठा आत्मविश्वास संयोग तिवारी के व्यक्तित्व में झलक रहा था। इंदौर ज़िला प्रशासन के अधिकारी द्वय के चेहरे पर भी एक आत्मविश्वास झलकने लगा था। उसी दिन सायं काल तक संयोग की ओर से मॉडल की सॉफ़्ट कापी मिली और मैंने श्री रोहन सक्सेना जी को प्रेषित की। दिनांक ६ अप्रैल २०२० की सुबह श्री रोहन सक्सेना सर का कॉल आता है कि “ पुनीत भाई अपने को वो सेनेटाईजिंग शॉवर टनल” बनानी है आज शाम तक इंस्टालेशन कराइये। इतनी जल्दी तो यह संभव नहीं था। परंतु, संयोग को फ़ोन लगाकर मैंने स्वीकृति के बारे में बताया तो संयोग ने कहा “सर मुझे बस एक दिन का समय दीजिये” और अपनी संकल्पित टीम के साथ संयोग ने मात्र १८ घंटे में इस प्रोटो टाईप को रेडी करके ज़िला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में इंस्टालेशन कर दिया। पूरा शहर कर्प्यू से बंद है परंतु इसी में उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से संयोग तिवारी और टीम ई.वी ऊर्जा के सभी सदस्यों के साथ हमारी एक बहुत ही छोटी मीटिंग होती है बाक़ी सब कुछ टेलीफोन के माध्यम से। श्री रोहन सक्सेना सर एवं माननीय कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने स्टूडेंट्स के इस नवाचार को महत्व दिया और हमें कर्फ्यू पास प्रदान करने के लिये जिससे इस कार्य का ठीक से संपादन हो सक पाये। इंदौर नगर निगम की टीम का भी सहयोग सराहनीय है।अन्य सहयोगी संस्थाओं में Modern Incubator Modern Group of Institutions अटल इंक्युबेटर-प्रेस्टीज इंदौर, सिंगापुर ग्रुप आदि का महत्वपूर्ण सहयोग मिला कबाड़ से जुगाड़ का यह अद्भुत नमूना #UrjaaPod सबसे कम समय में सबसे कम लागत में जन सेवा के लिये आजसे काम करना प्रारंभ कर चुका है। आज (7/04/2020) को रात्रि ९ बजे हमने इसका ट्रायल भी ले लिया है यह सफल प्रयोग है। कोरोना हारेगा~ भारत जीतेगा।
#IndoreFightsCoronaVirus #StaySafe #StayHome #InnovateIndia #Covid19 NITI AayogAtal Innovation Mission Unnat P Pandit Dr. Unnat Pandit AIC- Prestige Inspire Foundation PMO India Collector Indore Swachh Indore The Indore Musical Club-MIC Indore Talk