Tuesday, 7 April 2020

नवाचार और इंदौर- तीन दिन का कार्य १८ घंटे में पूरा कर बनाया ऊर्जा पॉड

तीन दिन का कार्य १८ घंटे में किया- इंदौर नगर को समर्पित #UrjaaPod - सेनेटाइजिंग शॉवर 🚿 टनल #Covid19 

स्टार्टअप EV-Urjaa और Sanyog Tiwari & टीम पर गर्व है....

जहॉ एक तरफ़ विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित संघर्ष कर रहा वहीं दूसरी और इन्नोवेटर्स समस्या के समाधान हित नित नये जतन सीख रहे हैं और सुझाव दे रहे हैं और कुछ नया बना भी रहे है। दिनांक ०१ अप्रैल २०२० को दोपहर ११ बजे इंदौर ज़िला प्रशासन के आह्वान पर मेरे समन्वयन में ५० वॉलिंटियर्स के साथ ५००० लोगों के ट्रैवेल और कांटैक्ट हिस्ट्री पर काम करते-करते मेरे स्टूडेंट संयोग तिवारी, सी.ई.ओ-ई.वी ऊर्जा ने यह विचार सुझाया कि क्यों ना हम (इंदौर प्रशासन) भी बढ़ते कोविद19 के संक्रमण को दूर करने के लिये सेनेटाइजिंग शॉवर 🚿 टनल बनाकर जगह-जगह स्थापित किया जाए। इंदौर ज़िला प्रशासन के विशेष अधिकारी श्री रोहन सक्सेना जी एवं श्री श्रृंगार श्रीवास्तव जी मैं ( Dr.Punit Kumar Dwivedi) एवं संयोग तिवारी इस चर्चा में सम्मिलित थे। संयोग तिवारी बड़े ही प्रामाणिक एवं तथ्यात्मक रुप से अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट को वर्बली प्रेजेंट कर रहे थे। एक अनूठा आत्मविश्वास संयोग तिवारी के व्यक्तित्व में झलक रहा था। इंदौर ज़िला प्रशासन के अधिकारी द्वय के चेहरे पर भी एक आत्मविश्वास झलकने लगा था। उसी दिन सायं काल तक संयोग की ओर से मॉडल की सॉफ़्ट कापी मिली और मैंने श्री रोहन सक्सेना जी को प्रेषित की। दिनांक ६ अप्रैल २०२० की सुबह श्री रोहन सक्सेना सर का कॉल आता है कि “ पुनीत भाई अपने को वो सेनेटाईजिंग शॉवर टनल” बनानी है आज शाम तक इंस्टालेशन कराइये। इतनी जल्दी तो यह संभव नहीं था। परंतु, संयोग को फ़ोन लगाकर मैंने स्वीकृति के बारे में बताया तो संयोग ने कहा “सर मुझे बस एक दिन का समय दीजिये” और अपनी संकल्पित टीम के साथ संयोग ने मात्र १८ घंटे में इस प्रोटो टाईप को रेडी करके ज़िला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में इंस्टालेशन कर दिया। पूरा शहर कर्प्यू से बंद है परंतु इसी में उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से संयोग तिवारी और टीम ई.वी ऊर्जा के सभी सदस्यों के साथ हमारी एक बहुत ही छोटी मीटिंग होती है बाक़ी सब कुछ टेलीफोन के माध्यम से। श्री रोहन सक्सेना सर एवं माननीय कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने स्टूडेंट्स के इस नवाचार को महत्व दिया और हमें कर्फ्यू पास प्रदान करने के लिये जिससे इस कार्य का ठीक से संपादन हो सक पाये। इंदौर नगर निगम की टीम का भी सहयोग सराहनीय है।अन्य सहयोगी संस्थाओं में Modern Incubator Modern Group of Institutions  अटल इंक्युबेटर-प्रेस्टीज इंदौर, सिंगापुर ग्रुप आदि का महत्वपूर्ण सहयोग मिला कबाड़ से जुगाड़ का यह अद्भुत नमूना #UrjaaPod सबसे कम समय में सबसे कम लागत में जन सेवा के लिये आजसे काम करना प्रारंभ कर चुका है। आज (7/04/2020) को रात्रि ९ बजे हमने इसका ट्रायल भी ले लिया है यह सफल प्रयोग है। कोरोना हारेगा~ भारत जीतेगा। 
#IndoreFightsCoronaVirus #StaySafe #StayHome #InnovateIndia #Covid19 NITI AayogAtal Innovation Mission Unnat P Pandit Dr. Unnat Pandit AIC- Prestige Inspire Foundation PMO India Collector Indore Swachh Indore The Indore Musical Club-MIC Indore Talk
















Wednesday, 26 February 2020

Lecture on Agripreneurship and Rural Prosperity by Dr.Punit K Dwivedi at Banda University (U.P)

Invited to deliver  expert lecture on "Agripreneurship and Rural Prosperity" in Agrivision Zonal Convention at Banda Agriculture and Technology University, Banda (U.P)




















Saturday, 22 February 2020

स्वच्छता की देवी- श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड

स्वच्छता की देवी:श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ जी को सफल कार्यकाल की बधाई- 

आप सब सुन रहे होंगे “स्वच्छ इंदौर में हूँ मैं”। लगातार तीन बार से स्वच्छता में नंबर-१ का ताज पहनकर शहर इंदौर तो स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस करता ही है परंतु साथ ही साथ यह मेरे लिये भी गर्व का विषय है। मुझे स्मरण है जब मेयर हाउस/ महापौर सचिवालय पर मुझे पहली बार मुझे बुलाया गया था। मेरी भेंट शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती मालिनी गौड़ जी हुयी थी। मैडम का सौम्य स्वभाव और शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का उनका जज़्बा देखते ही बन रहा था। स्मार्ट सिटी की कई नागरिक सहभागिता की  बैठकों में मैडम को सुनने का अवसर मिलता रहा। मिलने का क्रम बढ़ता गया और मैडम से आत्मीय नैसर्गिक जुड़ाव सा हो गया था। “पूजनीया” का भाव समाहित हो गया था। धीरे-धीरे अब मेयर मैडम के व्यक्तित्व में माता अहिल्या की साक्षात प्रतिमूर्ति के दर्शन होने लगे थे। और कई अवसरों पर मंच से मैंने यह बोलना भी शुरु कर दिया था। मेरे लिये एक सकारात्मक ऊर्जा की स्रोत बन चुकीं थी मा० महापौर श्री मती मालिनी गौड़ जी। एक महिला नेत्री राष्ट्र-पुनर्निर्माण के महायज्ञ में अपनी आहुतियॉ नगर की स्वच्छता हेतु अर्पित कर रही थी। और मेरे जैसे कई युवा अभिप्रेरित हो रहे थे। मैंने यह संकल्प कर लिया था कि मुझे मेयर मैडम  के इस स्वच्छता महायज्ञ में सदा जुड़े रहना है।मेरे साथ मेरे विद्यार्थियों की टीम भी जुड़ गयी थी। जो इंदौर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका में रही। माननीया महापौर जी को हमारा स्वयंसेवक के रूप में कार्य ठीक लगा। शीघ्र ही  नगर निगम इंदौर ने नगर की स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया और तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इंदौर के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मेरा सम्मान भी किया। मुझे कार्य करने का और प्रेरणा मिलती रही। मेयर मैडम का व्यक्तित्व, स्वच्छता हित उनका संघर्ष, उनकी लगन इंदौर कभी नहीं भूल पाएगा। इंदौर के साथ-साथ देश-विदेश में इंदौर की साख को स्वच्छता में मज़बूत करने वाली इस महिला को सादर नमन। लोकतांत्रिक व्यवस्था में पद आते-जाते रहते हैं  परंतु, इंदौर की मेयर श्रीमती मालिनी गौड़ का नाम भारत की स्वच्छता के इतिहास में भारत के सबसे सफल और कर्मठ महापौर के रूप में लिया जायेगा। हमें आप पर सदा गर्व रहा है। हमें आपपर सदा गर्व रहेगा। आप हम सब युवाओं की प्रेरणा-पुंज रहीं हैं और आप आगे भी हमारे लिये प्रेरणादायी रहेंगी। आपके सफल कार्यकाल के लिये आपको बहुत-बहुत बधाई । सादर प्रणाम। इंदौर रहा है नं०१~इंदौर रहेगा नं०१~इंदौर लगायेगा चौका। मेरा मानना है कि इंदौर स्वच्छता का चौका सम्मान भारतवर्ष के लिये गुड गवर्नमेंट का सबसे बड़ा उदाहरण माना जाएगा और स्वच्छता की देवी श्रीमती मालिनी गौड़ जी को इसके लिये सदा स्मरण किया जायेगा। 





















जय स्वच्छता ।
धन्यवाद। 
डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी 
ब्रांड एंबेसडर- स्वच्छ इंदौर।
समूह निदेशक- मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, इंदौर।

Sunday, 16 February 2020

Sustainable development Goals: Quality Education

#Sunday #Funday #Kids #SDGs #QualityEducation 

बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों और माता पिता को सही मार्गदर्शन देना और उनके भविष्य को सही राह दिखाना प्रत्येक शिक्षण संस्थान और शिक्षकगण का कर्तव्य है। मॉडर्न इंटरनैशनल स्कूल उत्कृष्ट शिक्षा के साथ सर्वोत्तम खेलकूद सुविधाओं के साथ स्कूली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये कृतसंकल्पित है। मॉडर्न इंटरनैशनल स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई-खेलकूद के साथ-साथ मिड-ब्रेन एक्टिवेशन, राइफ़ल शूटिंग आदि के माध्यम से व्यक्तित्व एवं कौशल विकास हेतु कृतसंकल्पित है। आज नरीमन प्वाइंट रहवासी संघ के बच्चों एवं उनके माता-पिता से मिलने का मौक़ा मिला। टीम बिल्डिंग हेतु विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मॉडर्न इंटरनैशनल स्कूल द्वारा विजेताओं का सम्मान भी किया गया। बच्चों में उत्सुकता देखते ही बन रही थी। माता पिता के चेहरे पर भी संतोष का भाव दिख रहा था। शिक्षक राष्ट्र पुनर्निर्माण हेतु कृतसंकल्पित हें तो ही विश्व का कल्याण संभव है। 





















#ModernInternationalSchool #CBSE #ModernGroupOfInstitutions #SmartClasses #MidBrainActivation #Sports #RifleShooting #NurseryTo12th #AdmissionOpen #Call 7354880834/35/837 Modern International School Modern Group Of Institutes Modern Group of Institutions SDGs SDGs 2030 www.moderninternationalschool.in

Wednesday, 15 January 2020

Dr.Punit K Dwivedi Interacting with Mongolian Governors during their visit to IIM Indore to learn Public Administration and Cleanliness

#Taking #MDP #Session at #IIM #Indore

Dr.Punit K Dwivedi Brand Ambassador  Swachh Indore and Group Director Modern Group Of Institutes, Indore taking MDP session under ITEC Program for International Delegates the Mongolian Governors (equivalent to Chief Ministers in Indian States) and Diplomats) at IIM Indore in collaboration with Ministry of External Affairs, Govt. Of India.  

#Mongolian #Governors and #diplomats.

Aforesaid Delegation understanding “Indian City Administration Model ” & “Clean Indore Model” at Indian Institute of Management Indore .  #iimindore #MDP #punitkumardwivedi #resourceperson #brandambassador #swachhindore #Indore #India #Mongolia






















Friday, 3 January 2020

Dr.Punit K Dwivedi Interacted with Cambodian Judges and Diplomats at IIM Indore and discussed public administration (Swachhata) of Indore


Dr.Punit K Dwivedi Brand Ambassador  Swachh Indore and Group Director Modern Group Of Institutes, Indore taking MDP session for International Delegates (Cambodian Judges and Diplomats) at IIM Indore in collaboration with Ministry of External Affairs, Govt. Of India.  #Cambodian #Judges and #diplomats Delegation learning “Indian City Administration” and “Clean Indore Model” at Indian Institute of Management Indore .  #iimindore #MDP #punitkumardwivedi #resourceperson #brandambassador #swachhindore #Indore #India #Cambodia