Wednesday, 26 February 2020

Lecture on Agripreneurship and Rural Prosperity by Dr.Punit K Dwivedi at Banda University (U.P)

Invited to deliver  expert lecture on "Agripreneurship and Rural Prosperity" in Agrivision Zonal Convention at Banda Agriculture and Technology University, Banda (U.P)




















Saturday, 22 February 2020

स्वच्छता की देवी- श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड

स्वच्छता की देवी:श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ जी को सफल कार्यकाल की बधाई- 

आप सब सुन रहे होंगे “स्वच्छ इंदौर में हूँ मैं”। लगातार तीन बार से स्वच्छता में नंबर-१ का ताज पहनकर शहर इंदौर तो स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस करता ही है परंतु साथ ही साथ यह मेरे लिये भी गर्व का विषय है। मुझे स्मरण है जब मेयर हाउस/ महापौर सचिवालय पर मुझे पहली बार मुझे बुलाया गया था। मेरी भेंट शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती मालिनी गौड़ जी हुयी थी। मैडम का सौम्य स्वभाव और शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का उनका जज़्बा देखते ही बन रहा था। स्मार्ट सिटी की कई नागरिक सहभागिता की  बैठकों में मैडम को सुनने का अवसर मिलता रहा। मिलने का क्रम बढ़ता गया और मैडम से आत्मीय नैसर्गिक जुड़ाव सा हो गया था। “पूजनीया” का भाव समाहित हो गया था। धीरे-धीरे अब मेयर मैडम के व्यक्तित्व में माता अहिल्या की साक्षात प्रतिमूर्ति के दर्शन होने लगे थे। और कई अवसरों पर मंच से मैंने यह बोलना भी शुरु कर दिया था। मेरे लिये एक सकारात्मक ऊर्जा की स्रोत बन चुकीं थी मा० महापौर श्री मती मालिनी गौड़ जी। एक महिला नेत्री राष्ट्र-पुनर्निर्माण के महायज्ञ में अपनी आहुतियॉ नगर की स्वच्छता हेतु अर्पित कर रही थी। और मेरे जैसे कई युवा अभिप्रेरित हो रहे थे। मैंने यह संकल्प कर लिया था कि मुझे मेयर मैडम  के इस स्वच्छता महायज्ञ में सदा जुड़े रहना है।मेरे साथ मेरे विद्यार्थियों की टीम भी जुड़ गयी थी। जो इंदौर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका में रही। माननीया महापौर जी को हमारा स्वयंसेवक के रूप में कार्य ठीक लगा। शीघ्र ही  नगर निगम इंदौर ने नगर की स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया और तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इंदौर के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मेरा सम्मान भी किया। मुझे कार्य करने का और प्रेरणा मिलती रही। मेयर मैडम का व्यक्तित्व, स्वच्छता हित उनका संघर्ष, उनकी लगन इंदौर कभी नहीं भूल पाएगा। इंदौर के साथ-साथ देश-विदेश में इंदौर की साख को स्वच्छता में मज़बूत करने वाली इस महिला को सादर नमन। लोकतांत्रिक व्यवस्था में पद आते-जाते रहते हैं  परंतु, इंदौर की मेयर श्रीमती मालिनी गौड़ का नाम भारत की स्वच्छता के इतिहास में भारत के सबसे सफल और कर्मठ महापौर के रूप में लिया जायेगा। हमें आप पर सदा गर्व रहा है। हमें आपपर सदा गर्व रहेगा। आप हम सब युवाओं की प्रेरणा-पुंज रहीं हैं और आप आगे भी हमारे लिये प्रेरणादायी रहेंगी। आपके सफल कार्यकाल के लिये आपको बहुत-बहुत बधाई । सादर प्रणाम। इंदौर रहा है नं०१~इंदौर रहेगा नं०१~इंदौर लगायेगा चौका। मेरा मानना है कि इंदौर स्वच्छता का चौका सम्मान भारतवर्ष के लिये गुड गवर्नमेंट का सबसे बड़ा उदाहरण माना जाएगा और स्वच्छता की देवी श्रीमती मालिनी गौड़ जी को इसके लिये सदा स्मरण किया जायेगा। 





















जय स्वच्छता ।
धन्यवाद। 
डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी 
ब्रांड एंबेसडर- स्वच्छ इंदौर।
समूह निदेशक- मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, इंदौर।

Sunday, 16 February 2020

Sustainable development Goals: Quality Education

#Sunday #Funday #Kids #SDGs #QualityEducation 

बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों और माता पिता को सही मार्गदर्शन देना और उनके भविष्य को सही राह दिखाना प्रत्येक शिक्षण संस्थान और शिक्षकगण का कर्तव्य है। मॉडर्न इंटरनैशनल स्कूल उत्कृष्ट शिक्षा के साथ सर्वोत्तम खेलकूद सुविधाओं के साथ स्कूली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये कृतसंकल्पित है। मॉडर्न इंटरनैशनल स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई-खेलकूद के साथ-साथ मिड-ब्रेन एक्टिवेशन, राइफ़ल शूटिंग आदि के माध्यम से व्यक्तित्व एवं कौशल विकास हेतु कृतसंकल्पित है। आज नरीमन प्वाइंट रहवासी संघ के बच्चों एवं उनके माता-पिता से मिलने का मौक़ा मिला। टीम बिल्डिंग हेतु विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मॉडर्न इंटरनैशनल स्कूल द्वारा विजेताओं का सम्मान भी किया गया। बच्चों में उत्सुकता देखते ही बन रही थी। माता पिता के चेहरे पर भी संतोष का भाव दिख रहा था। शिक्षक राष्ट्र पुनर्निर्माण हेतु कृतसंकल्पित हें तो ही विश्व का कल्याण संभव है। 





















#ModernInternationalSchool #CBSE #ModernGroupOfInstitutions #SmartClasses #MidBrainActivation #Sports #RifleShooting #NurseryTo12th #AdmissionOpen #Call 7354880834/35/837 Modern International School Modern Group Of Institutes Modern Group of Institutions SDGs SDGs 2030 www.moderninternationalschool.in