Thursday, 5 September 2019

शिक्षक दिवस-२०१९

#शिक्षक_दिवस_विशेष 

धन्यवाद प्रिय,
प्रियंका, वृद्धि, पश्चिमा, श्रद्धा, अर्पित, नीरज, विशाल, भरत, यज्ञेश, हर्षित, मेहुल व तिवारी। 

कई बार जैसा लगता है वैसा होता नहीं है।आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मेरे कुछ अत्यधिक स्नेह रखने वाले विद्यार्थियों का फ़ोन ना आना मेरे लिए चिंता का विषय था। चूँकि मैंने हाल (कुछ महीने पूर्व) ही में संस्थान बदला है तो पूर्व संस्थान के विद्यार्थियों का अपने पूर्व शिक्षक को भूल जाना मुझे स्वाभाविक लगा।परंतु मैं ग़लत था। उनकी ओर से मेरे लिए एक सरप्राइज़ पार्टी प्लान थी। रात १०:२० पर जब मैं पहुँचा (मुझे बुलाया गया था) तो मैं हैरान था लेकिन मुझे गर्व होने लगा। बडा ही सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बच्चों ने स्वयं अपनी हाथों से बनाया था। इसे बनाने में काफ़ी समय लगा होगा, देखकर ही लग रहा था। इस कार्ड में उनके साथ विभिन्न अवसरों पर मेरे बहुत सारे चित्रों का संकलन मुझे गिफ़्ट किया। अन्य भी कई उपहार मुझे प्राप्त हुये।
मुझे यह फिर अनुभूति हुयी “शिक्षक सामान्य नहीं होता....” यह शिक्षक अत्यंत आह्लादित है। पुन: धन्यवाद। सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ पुन:
#HappyTeachersDay. 
#ProudToBeTeacher 

Arpit Saraf Priyanka Bisht Vruddhi Doshi Neeraj Mishra Bharat Bhushan Shukla Yagyesh Yadav Mehul Shrimal Harshit Narula Puneet Tiwari Shraddha Joshi Vishal Jain Kalakar #PunitKumarDwivedi #TeachersDay


No comments:

Post a Comment