Tuesday, 29 September 2015

इंदौर के युवाओं में उद्यमिता विकास का बढ़ता क्रेज

स्मार्ट सिटी बनने को आतुर इंदौर शहर अपने भविष्य को लेकर काफी उत्साहित है। नगर  निकाय, सरकार  तथा निजी संस्थाएं भी पोहा जलेबी, दाल-बाफले के इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडना चाहती । उद्यमिता  विकास खासकर स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने वाले इस शहर में अपार संभावनाएं दिखती  है ! मुम्बईया माहौल और साथ में उद्यमिता विकास का अनोखा मिश्रण देवी अहिल्या के इस नगरी को अन्य शहरों से अलग करता है।  आप को जानकार आश्चर्य होगा कि इंदौर का युवा पैदाईशी बिज़नेस मैनेजमेंट गुरु होता  है !
----- शेष  आगे।  

No comments:

Post a Comment