Wednesday, 20 September 2017

Dr. Punit Kumar Dwivedi awarded by Chief Minister Madhya Pradesh for Swachh Indore No-1











Dr. Punit Kumar Dwivedi Awarded by Chief Minister of Madhya Pradesh for Swachh Indore No-1

Swachh Bharat Mission-Indore
Dr.Punit K Dwivedi ( Brand Ambassador)
Awarded by Chief Minister Madhya Pradesh for Swachh Indore
 On 17th Sept. 2017 on the occasion of #SwachhataHiSeva “Seva Diwas” Honourable Chief Minister Madhya Pradesh Shri Shivraj Singh Chouhan Ji felicitated Dr.Punit K Dwivedi (Brand Ambassador-Swachh Indore Mission) at Brilliant Convention Centre, Indore, M.P.
    Award Ceremony Video Link: https://www.youtube.com/watch?v=y_hT2Xzn8_w
Dr. Punit K Dwivedi helped in making e-learning program for capacity building. Organised E-Learning Workshop for Indore Municipal Corporation Officials/ Helped in creating awareness about Cleanliness in the Schools and Colleges through Radio Interviews, Media Interactions and Citizen Consultation. Physically taken part in Cleanliness Drives and Capacity Building Programs organized by IMC time to time.
         
                                Dr. Punit Kumar Dwivedi
             Brand Ambassador , Swachh Indore Mission
       E-Learning: Capacity Building Program
Interviewed by MyFM 94.3 MY_Icon for Swachhata Abhiyan (Swachh Indore Mission) :
https://www.youtube.com/watch?v=iADYK_HUxZQ


Dr. Punit K Dwivedi Awarded by Chief Minister Madhya Pradesh & Union Minister MoUD, Govt. Of India for Swachhata Abhiyan in Indore
          Swachh Indore Mission (SBM-urban)
Faculty, PIMR : Dr. Punit Kumar Dwivedi,
Brand Ambassador Swachh Bharat Mission- Indore
Dr. Punit Kumar Dwivedi, Faculty Department of Finance, Prestige Institute of Management and Research (PIMR), Indore has been awarded by honourable Chief Minister Madhya Pradesh and Honourable Shree Vankaiyya Naidu Ji Union Minister, Ministry of Urban Development Govt. Of India on 5th June  2017 at Dussera Maidan Indore during “Pranaam Indore” program organized by Indore Municipal Corporation. He worked hard for creating awareness and social movement for cleanliness drive in Indore city.

Dr. Punit Kumar Dwivedi, Faculty PIMR and Brand Ambassador Swachh Indore Mission by Indore Municipal Corporation is on Stage during “Pranam Indore” Award Ceremony of Brand Ambassador and Stakeholders of “Swachh Indore Mission”. On Stage Honourable Chief Minister Madhya Pradesh Shri Shivraj Singh Chauhan Ji, Honourable Loksabha Speaker Smt. Sumitra Tai Mahajan Ji, Hounourable Union Minister MoUD Shri Vainkaiya Naidu Ji Honourable Mayor Indore Smt. Malini Lakshamansingh Gaud Ji and other Guests.




Email from Swachh Indore (Indore Municipal Corporation) for Felicitation as Brand Ambassador to Dr. Punit K Dwivedi, Faculty, PIMR

Expert Lecture by Dr. Punit Kumar Dwivedi, Faculty PIMR and Brand Ambassador Swachh Indore Mission on 31st August 2017 during “Capacity Building Program of ULBS and Stake Holders on Waste Management” held at Brilliant Convention Centre Indore
Dr.Punit K Dwivedi Faculty PIMR and  Brand Ambassador Swachh Bharat Mission-Indore Urban Delivering Expert Lecture during the workshop on "Capacity Building Program of ULBS and Stake Holders on Waste Management” organised by Indore Municipal Corporation under Swachh Indore Mission- an Initiative of Ministry of Urban Development, Govt. Of India (स्वच्छ भारत अभियान) and Distributing Merit Certificates to all best performers in Solid Waste Segregation Management team (NGO's) creating awareness for segregating Wet and Dry waste and its proper management for better implications of Cleanliness in Indore.

इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छ इंदौर अभियान में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management)को सफल बनाने के लिए आयोजित "कैपसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम" में ब्रांड एंबेसडर-वक़्ता के रूप में सहभागिता- केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा इंदौर नगर निगम के देश के सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा हाल ही में मिला है।
Regards,
Dr. Punit Kumar Dwivedi

















Faculty-PIMR & Brand Ambassador, Swachh Bharat Mission-Indore

Sunday, 10 September 2017

Swachh Indore: Capacity Building Program


Dr.Punit K Dwivedi, Brand Ambassador Swachh Bharat Mission-Indore Urban Delivering Expert Lecture during the workshop on "Capacity Building Program of ULBS and Stake Holders on Waste Management” organised by Indore Municipal Corporation under Swachh Indore Mission- an Initiative of Ministry of Urban Development, Govt. Of India (स्वच्छ भारत अभियान) and Distributing Merit Certificates to all best performers in Solid Waste Segregation Management team (NGO's) creating awareness for segregating Wet and Dry waste and its proper management for better implications of Cleanliness in Indore.

इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छ इंदौर अभियान में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management)को सफल बनाने के लिए आयोजित "कैपसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम" में ब्रांड एंबेसडर-वक़्ता के रूप में सहभागिता- केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा इंदौर नगर निगम के देश के सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा हाल ही में मिला है।

Photos:































Dr. Punit Kumar Dwivedi delivering expert lecture in Swachh Indore Capacity Building Program

Tuesday, 5 September 2017

फ़ोर्ब्स के अनुसार भ्रष्टाचारी भारत ?

भारत नहीं, भारतीय लोग हैं भ्रष्टाचारी ।
देश कैसे भ्रष्टाचारी हो सकता है? क्या यह भारत वर्ष की बढ़ती साख को धूमिल करने का एक गंदा प्रयास है? भ्रष्टाचारी यदि कोई है तो वह व्यक्ति है जो या तो कोई व्यापारी है, व्यावसायी है, प्रोफ़ेशनल है, नौकरशाह है, कर्मचारी है, NGO है, इत्यादि।
फ़ोर्ब्स कितना बिकाऊ है? 
मार्केटिंग के नाम पर कई ऐसे मैगज़ीन अवार्ड दिलाने से लेकर विज्ञापन कराने तक का ज़िम्मा उठा रहे हैं बदले में मोटी रक़म वसूल कर रहे हैं। अयोग्य व्यक्ति अथवा संस्थान का महिमा मंडन कर उनके स्वार्थ सिद्धि का माध्यम बन रहे हैं। कहीं हम सही में तो ग़लत नहीं हैं?
हमें अपने देश पर  गर्व है?
भारत हमारा देश है। देश की मर्यादा का ध्यान हमें रखना है। ठीक वैसे ही दालें हम अपने सिबिल स्कोर का ध्यान रखते हैं। विश्व पटल पर भारत की बदनामी का कारण कहीं हम स्वयं तो नहीं? कहीं ऐसी तो नहीं कुछ अपने निजी स्वार्थ के चलते हमने कुछ ऐसे कदम उठाए जिससे देश की गरिमा को ठेस पहुँचता हो। हमें अपने देश की गरिमा की चिंता कितनी है? हमें कितना अपने देश पर गर्व है?
हमें भारत नहीं फ़ोर्ब्स मैगज़ीन पर कितना गर्व है?
हमारा भारतीय समाज, हमारी संस्कृति, हमारी रहन-सहन हमारे लिए गर्व का कारण होना चाहिए। कोई तीसरा व्यक्ति, संगठन, संस्था हमारी प्रामाणिकता को सिद्ध करे और हम उसके मार्केटिंग स्टंट का शिकार बन स्वयं की संस्कृति, देश, समाज का उपहास करें या देश एवं समाज के अहित की मनगढ़ंत बिकाऊ बातें प्रचारित-प्रसारित कर ओछे जनजागरण का कारण बनें, यह बामपंथी विचार का परिचायक है। अगर देश में भ्रष्टाचार है तो हमारा क्या योगदान है उसे हटाने में, यह सुनिश्चित करें। उसके बारे में मात्र लोगों को सूचित न करें।
हम कितने देशद्रोही हैं?
भारतवर्ष को भ्रष्टाचारी बनाने में अपने योगदान को स्मरण करें। हम भारत से अलग नहीं हैं । हम ही भारत हैं। जिस दिन यह भाव हमारे भीतर आ जाएगा उस दिन से हमें किसी फ़ोर्ब्स मैगज़ीन की प्रामाणिकता की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हम देशभक्त बने, देशद्रोही नहीं। सर्वप्रथम देश के प्रति सम्मान रखें।
#IAmNewIndia

Friday, 1 September 2017

स्वच्छता हमारी परिपाटी है, इसे न खोएँ

स्वच्छता हमारी परिपाटी है इसे न खोएँ- डॉ. पुनीत द्विवेदी

स्वच्छता से ही स्वस्थ भारत एवं समाज की परिकल्पना की जा सकती है।अर्थात "स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत संभव है"। अत: "स्वच्छ भारत अभियान" सबसे महत्वाकांक्षी अभियान होना चाहिए। ग्रामीण जीवन जीने की कला को यदि देखें या फिर अपने बचपन के उन दिनों का स्मरण करें जब प्रात: काल माँ या दादी पहले-पहल झाड़ू उठाकर पूरे घर की विधिवत सफ़ाई किया करते थे, पिता जी या दादा जी ख़रहरे से पूरे दुआर (द्वार) की सफ़ाई किया करते थे उसके पश्चात् स्नान, ध्यान, भोजन बनाने और खाने का कार्य होता था।

स्मरण करें, जब प्राथमिक पाठशाला में प्रात:काल की प्रार्थना के पश्चात श्रमदान का कार्य किया जाता था, जिसमें अपने विद्यालय के आस-पास के क्षेत्रों की प्रतिदिन सफाई की जाती थी। यही तो है भारतीय संस्कृति। वर्तमान पाश्चात्य वाताकरण के दुष्प्रभाव के चलते इन व्यवस्थाओं में परिवर्तन आया है और एक अव्यवस्थित, भारतीय संस्कृति के प्रतिकूल, अव्यवहारिक व्यवस्था जो कि हमारे दैनिक क्रियाकलापों के दोषपूर्ण विभत्स स्वरूप को लेकर प्रकट हुयी है, के हम आदी हो गए है।

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उसी प्राचीन विश्वगुरु भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप देना चाहते हैं जो हमारे अपने संस्कृति और सभ्यता के अनुसार हो और हमें हमारे पूर्वजों से परिपाटी के रूप में प्राप्त हुआ हो।

आईए, स्वच्छता के इस मंत्र को जन जन तक पहुँचाएं। भारत वर्ष को स्वच्छ भारत बनाकर परम् वैभव को प्राप्त करें। जय विश्वगुरु भारत।स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत।

(लेखक "स्वच्छ भारत अभियान" (भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ) के ब्रांड अम्बेसडर हैं।)

 #SwachhIndore #SwachhBharat #SBM-#Urban #MoUD #SwachhataSurvekshan-2018

#SwachhIndore

Wednesday, 30 August 2017

Solid Waste Management (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) in the Cleanest City Indore

स्वच्छता भारतीय जीवन शैली के मूल में है। प्लास्टिक पर प्रतिबंध स्वच्छता के संकल्प को राष्ट्रनिर्माण हित सराहनीय कदम के रुप में माना जाना चाहिए। इंदौर नगर पालिका निगम ने स्वच्छता के इस मंत्र को साधा है तथा इंदौर में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है। छापा मार कर प्लास्टिक का उपयोग करने वाले संस्थानों एवं संगठनों पर कार्रवाही , नगर निगम इंदौर की इस अनोखी पहल को दृष्टांत के रुप में अन्य नगरों के लिए उपयोगी माना जा रहा है।

शिक्षण संस्थानों में ग्रीनवेस्ट मैनेजमेंट को प्रोत्साहन देना आज के समय की माँग है। इंदौर के सभी शिक्षण संस्थानों को स्वप्रेरणा से स्वच्छता के इस महायज्ञ में संस्था के अपशिष्टों की आहुति देकर नगर की स्वच्छता को उच्चतम स्तर पर ले जाने में सहयोगी बनना आवश्यक है। शिक्षण संस्थाओं को गीले कचरे से खाद बनाने की कम्पोस्ट इकाई की स्थापना करना स्वच्छ भारत अभियान की माँग है। उक्त पहल जैविक कृषि को प्रोत्साहन देने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

स्वच्छता धर्म को सर्वोच्च मान्यता देना वर्तमान समय की माँग है। भारत त्यौहारों का देश है। त्यौहारों में भी ठोस एवं गीले कचरे के प्रबंधन को महत्व देना अतिआवश्यक है। सभी धार्मिक स्थलों द्वारा स्वच्छता के मंत्र को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाना चाहिए। मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों में प्रार्थना के पश्चात् कुछ समय स्वच्छता के महत्व को लोगों तक पहुँचाने के लिए पहल किये जाने चाहिए जिसमें धर्मगुरुओं का बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान हो सकता है।

स्वच्छता नितांत आवश्यक है चाहे वह वैचारिक हो अथवा परिवेश की। इंदौर रहेगा नंबर वन- स्वच्छ इंदौर।

-लेखक इंदौर स्वच्छता अभियान (SBM-अर्बन) के "ब्रांड एंबेसडर" (एकेडमिक्स) हैं।