Monday, 30 January 2017

चुनावी खेल: कौन पास कौन फ़ेल ?

चुनावी खेल में यदि जनता का भला होता है तो ही राष्ट्र एवं समाज का हित है। हर बार की तरह इस बार फिर मोहरा बनने को न तैयार उत्तर प्रदेश की जनता अब २४ घण्टे बिजली और पानी चाहती है। अत: विकासोन्मुख सरकार बनाना चाहती है। लूट, हत्या, बलात्कार, आतंकवाद, भ्रष्टाचार आदि कुरीतियाँ से दूर होना चाहती है। प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने को लालायित है। 

 बुद्धिमान जनता वह होती है जिसे सह पता हो कि केन्द्र और राज्य दोनों में मित्र या एक पार्टी की सरकार होना ही प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए हितकर है। वर्तमान केन्द्र सरकार दूरदर्शी है। आधारभूत व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। अल्प समय में लोकलुभावन प्रभावशाली योजनाओं का संपादन एवं उनके सफल क्रियान्वयन हेतु कटिबद्ध वर्तमान केन्द्र सरकार "अन्त्योदय" का मूल-मंत्र धारण कर समाज कल्याण करने में लगी है।


जन-धन योजना, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत, स्टार्ट अप इंडिया और भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु  Demonetisation आदि योजनाओं ने  देश का कायाकल्प करना प्रारंभ किया है और परिणाम दीखने लगे हैं। जनता इन योजनाओं का फ़ायदा उठा सक पा रही है और सरकार ठीक तरीक़े से इन योजनाओं का प्रचार- प्रसार जन-जन तक कर सक पा रही है। 

देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों की विकास दर तेज़ी से बढ़ी है। उत्तर प्रदेश की जनता से अपील है कि इस परिवर्तन की बयार के साथ सत्ता परिवर्तन का बीड़ा उठाएँ । एक ऐसी सरकार बनाएँ जो कि किसानों के हितों से लेकर युवाओं के रोज़गार, महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पिछड़े वर्गों के हितों की रक्षा एवं प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहे। इस चुनावी खेल में जनता को हर हाल में पास होना पड़ेगा । हमें इससे कोई मतलब नहीं कि जनता के अलावा और कौन पास होता है अथवा फ़ेल।
#UttarDegaUttarPradesh #Vote4BJP

-डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी
       7869723847

No comments:

Post a Comment